Covid-19 Death in UP: उत्तर प्रदेश में एक और भाजपा विधायक की कोरोना संक्रमण से मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण के कारण यूपी के एक और भाजपा विधायक का निधन हो गया है। कल अन्य भाजपा विधायक रमेश दिवाकर की भी कोरोना से मौत हो गई थी। पडिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जोरों पर जारी है। कोरोना संक्रमण अब तक कई लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। कोविड-19 संक्रमण के कारण भाजपा के एक और विधायक सुरेश श्रीवास्तव की मौत हो गई है। इससे पहले औरैया की सदर सीट से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर की भी कोरोना संक्रमण के चलते गुरूवार शाम मौत हो गई थी। योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के दो कैबिनेट मंत्री भी कोरोना के कारण पहले ही जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक की कोरोना से मौत, एक अन्य MLA पाये गये पॉजिटिव
अब लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव की शुक्रवार देर शाम कोरोन के कारण मौत हो गई। सुरेश श्रीवास्तव गत दिनों कोरोना संक्रमित पाये गये थे, जिसके बाद इलाज के लिये उन्हें राजधानी लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 Death in UP: उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक की कोरोना से मौत, एक अन्य MLA पाये गये पॉजिटिव
पीजीआई के कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान सुरेश श्रीवास्तव की मौत हो गई। उनकी पत्नी मालती भी कोरोना संक्रमित थी, जबकि छोटा बेटा सौरभ भी कोरोना संक्रमित है।
यह भी पढ़ें |
Corona in UP: सीएम योगी से ऑक्सिजन की मांग करने वाले BJP सांसद के भाई की कोरोना से मौत
सुरेश श्रीवास्तव मूल रूप से बलरामपुर के रहने वाले थे लेकिन लखनऊ को उन्होंने अपनी कर्मभूमि बनाया। उनकी गिनती लखनऊ में भाजपा की नींव रखने वाले प्रमुख नेताओं के रूप में होती है। वे जनसंघ से जुड़े रहे। उन्होंने वकालत की डिग्री लेने के बाद कुछ वर्षों तक सुप्रीम कोर्ट के वकील के रूप में भी कार्य किया था।