मायावती ने घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, आकाश को यूपी की जिम्मेदारी, जानिये किसे बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर
देश समेत उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर अपना उत्ताराधिकारी घोषित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती की अपने भतीजे से नाराजगी दूर हो गई है। मायावती ने रविवार को आकाश आनंद को दोबारा अपना उत्ताराधिकारी घोषित कर दिया है। मायावती ने आकाश को नेशनल कोर्डिनेटर की जिम्मेदारी भी सौंप दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रविवार को आयोजित बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आकाश आनंद को मायावती ने नेशनल कोऑर्डिनेटर घोषित किया। इस बौठक में बसपा के कई प्रमुख नेता भी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें |
BSP: बसपा प्रमुख मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने फोन नंबर जारी कर किया ऐलान, जानें क्या कहा
बैठक में मायावती की घोषणा के बाद आकाश ने मायावती के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर आकाश पिता अशोक कुमार और सतीश चंद्र एक साथ बैठे नजर आए।
लोकसभा चुनाव में हार के बाद मायावती ने पहली बार यह बैठक बुलाई, जिसमें पार्टी की नई रणनीति तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: यूपी में बसपा की बड़ी सियासी कार्रवाई, लालजी वर्मा और रामअचल राजभर पार्टी से निष्कासित, जानिये वजह
मायावती की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लोकसभा चुनाव में हार मिलने के कारणों का मंथन किया गया।