UP Assembly Election: यूपी चुनाव से पहले बसपा को झटका, डॉ नसीम अहमद कई समर्थकों के साथ सपा में शामिल
उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बसपा नेता डॉ नसीम अहमद ने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां रफ्तार पकड़ने लगी है। सभी नेता और दल अपने-अपने सुरक्षित ठिकानों की तलाश कर जीत का जुगत करने लगे हैं। समाजवादी पार्टी में आने वाले नेताओं की संख्या लगातार बढञती जा रही है, जो सपा के लिये अच्छा संकेत माना जा रहा है। यूपी चुनाव की राजनीतिक तैयारियों के बीच मायावती की अगुवाई वाले दल बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: अखिलेश यादव ने इस खास रणनीति से निकाला मायावती की सोशल इंजीनियरिंग का तोड़
नेताओं द्वारा सुरक्षित पार्टियों की तलाश के क्रम में पार्टी मंगलवार को बसपा को बड़ा झटका लगा। बरेली जिले के बहेड़ी नगर पालिका के चेयरमैन और बहेड़ी विधानसभा से 2017 में बसपा के टिकट पर प्रत्याशी रहे डॉ नसीम अहमद ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। डॉ नसीम स्थानीय स्तर पर बसपा के प्रमुख नेताओं में गिने जाते हैं।
यह भी पढ़ें |
मायावती बोलीं- यूपी उपचुनावों में भाजपा को हराने के लिये सपा संग गठबंधन, बदले में राज्यसभा
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने डॉ नसीम को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के विक्रमादित्य मार्ग स्थित ऑफिस में समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस मौके पर डॉ नसीम बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी बसपा में शामिल हो गये। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।