UP Assembly Election: बसपा ने किया यूपी चुनाव का शंखनाद, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में ब्राह्मणों को लेकर मायावती ने कही ये बातें
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में बसपा की ओर से चुनावी शंखनाद करते हुए पार्टी सुप्रीमों ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कई घोषणाएं की। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये क्या बोलीं बसपा प्रमुख
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनावी शंखनाद करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने आज लखनऊ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए ब्राह्मणों को भी लुभाने की कोशिश की। 23 जुलाई को शुरू हुए बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन के समापन समारोह में मायावाती ने जहां बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा वहीं उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को हर विधानसभा क्षेत्र में एक हजार ब्राह्मण कार्यकर्ताओं को जोड़ने का भी लक्ष्य दिया। इसके साथ ही उन्होंने 2007 की तरह ही 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने युद्धस्तर पर जुटने का आह्वान किया।
समारोह को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने वादा किया कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो ब्राह्मणों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। मायावती ने कहा कि आज ब्राह्मण इस बात से सहमत है कि बसपा के शासन काल में ब्राह्मणों स्थिति आज के बीजेपी सरकार से कहीं ज्यादा बेहतर थी। आज एक बार फिर ब्राह्मण बसपा के साथ आ रहा है और हम 2022 में सरकार बनाने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
UP By Election: विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में बसपा, 11 अगस्त को मायावती करेंगी रणनीति का खुलासा
मायावती ने कहा कि आज भी लोग बसपा के सुशासन को याद करते हैं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज किसी के बहकावे में न आए। बसपा की सरकार बनते ही उन्हें सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि ब्राम्हण समाज के लोग भी कहने लगे हैं कि, हमने BJP के प्रलोभन भरे वादों के बहकावे में आकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर बहुत बड़ी गलती की है। BSP सरकार ने ब्राम्हण समाज के लोगों के सुरक्षा, सम्मान, तरक्की के मामले में हर स्तर पर अनेको ऐतिहासिक कार्य किए हैं।
मायावती ने कहा कि मुझे कल मीडिया के ज़रिए मालूम हुआ है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है हिंदुओं और मुसलमानों के पूर्वज एक ही हैं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि एक ही हैं तो आरएसएस की बीजेपी हर स्तर पर मुसलमानों के साथ सौतेला रवैया क्यों अपना रही है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: कांशीराम के जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कही ये बात
इस दौरान मायावती ने यह भी साफ कर दिया कि दलित कभी भी बहुजन समाज पार्टी से अलग नहीं हुआ। उन्होंने बसपा से जुड़े लोगों को आश्वस्त किया कि सभी को सम्मान मिलेगा और 2022 में पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता और नेता के दूसरे चरण में युद्ध स्तर पर जुट जाएं।