लखनऊ: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 117वीं जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

डीएन ब्यूरो

भारतीय हिंदू महासभा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 117वी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर नेहरू की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे। पूरी खबर..

श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते सीेम योगी
श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते सीेम योगी


लखनऊ: महासभा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 117वीं जयंती के अवसर पर  मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल जाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। वहीं पीएम मोदी ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

 


श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। डॉ. मुखर्जी को एक अच्छे शिक्षाविद, अद्भुत प्रशासक तथा भारत की आजादी एवं एकता बनाये रखने की लड़ाई लड़ने वाले के तौर पर याद किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: 69 हजार शिक्षक भर्ती उम्मीदवारों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय पर किया जोरदार प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग

बता दें कि आज ही के दिन साल 1901 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कोलकाता में हुआ था। डॉ. मुखर्जी जवाहर लाल नेहरू के मंत्रिमंडल में शामिल थे लेकिन कश्मीर के मुद्दे पर वह मंंत्रिमंडल से अलग हो गये। उन्होेंने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर नेहरू की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। मुखर्जी ने कांग्रेस छोड़  भारतीय जन संघ की स्थापना की जो आगे चल कर भाजपा में तब्दील हो गया।










संबंधित समाचार