Covid-19 in UP: यूपी में भी बढ़ा कोरोना का कहर, सीएम योगी ने जारी किये नये निर्देश, राज्यपाल ने भी बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों से स्थित फिर एक बार चिंताजनक होती जा रही है। सीएम योगी खुद स्थिति का जायजा लेने में लगे हुए है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये सीएम योगी ने आज फिर नये दिशा-निर्देश जारी किये। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कोविड-19 मैनेजमेंट संग बैठक करते सीएम योगी
कोविड-19 मैनेजमेंट संग बैठक करते सीएम योगी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने समेत तमाम उपायों के बाद भी स्थिति बेकाबू होती सी नजर आ रही है। सीएम योगी खुद स्थिति का जायजा लेने में लगे हुए है। सोमवार को सीएम योगी ने जहां सीनियर अधिकारियों समेत राज्य की कोविड-19 मैनेजमेंट के साथ बैठक कर नये निर्देश जारी किये वहीं राज्यपाल आनंदी बेन ने भी कल शाम को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर सभी से कोरोना से निपटने को लेकर चर्चा की। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में अधिकारियों और कोविड-19 मैनेजमेंट टीम के साथ बैठक की। सीएम योगी ने इस बैठक में यूपी में 70 फीसदी RTPCR जांच सुनिश्चित कराने के आदेश जारी किये। इस जांच से कोरोना संक्रमण की वास्तविक स्थिति और इस पर काबू पाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें | Corona Alert in UP: यूपी में कोरोना की स्थिति जानने के लिये लगी मंत्रियों की ड्यूटी, सीएम योगी देखेंगे वाराणसी

इसके साथ ही सीएम योगी ने राज्य के निजी अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल में तब्दील करने का नया आदेश जारी किया। इससे कोरोना संक्रमित व्यक्ति को निजी अस्पतालों में भी तत्काल इलाज मिल पायेगा और बढ़ते कोरोना के मामलों पर नियंत्रण पाने में आसानी मिलेगी। सीएम योगी ने अधिकारियों को कोविड-19 संक्रमित लोगों को हर हाल में इलाज उपलब्ध कराने और टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिये। 

बता दें कि इससे पहले सीएम योगी यूपी में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए सभी जिलों में स्कूल-कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दे चुके हैं। इस अवधि में सभी कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे। स्कूल-कॉलेज कोविड नियमों के पालन के साथ केवल पूर्व निर्धारित परीक्षाएं ही करवा सकेंगे। जरूरत के हिसाब से स्टाफ भी बुलाया जा सकेगा। वहीं, सार्वजनिक कार्यक्रमों में अब खुले स्थान पर अधिकतम 100 और बंद हॉल में अधिक 50 लोग ही हिस्सा ले सकेंगे। पहले यह संख्या दोगुनी थी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में शराब बिक्री के लिये सरकार ने जारी की नई समय सीमा, जानिये नियम

कल शाम रजभवन के गांधी सभागार में भी राज्यपाल द्वारा ऑल पार्टी मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें सभी पार्टी नेताओं और प्रतिनिधियों से राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों और संक्रमण पर नियंत्रण पाने के उपायों को लेकर चर्चा की गई।

उत्तर प्रदेश में रविवार को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के रेकॉर्ड 15,353 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना महामारी के कुल एक्टिव मामलों में संख्या बढ़कर 71,241 हो गई। सबसे ज्यादा खराब हालात लखनऊ के हैं जहां कुल 4444 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं दूसरे नंबर पर वाराणसी है जहां कोरोना का ऐक्टिव केस 8,263 हैं।










संबंधित समाचार