बतौर सीएम योगी ने लखनऊ में पहली बार किया झंडारोहण, पढ़िये भाषण की खास बातें..
15 अगस्त के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पहली बार बतौर मुख्यमंत्री ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने तमाम बातें राज्य के विकास के बारे में की। सीएम ने यूपी एसटीएफ के काम-काज की सराहना की।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 71वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर यूपी विधानसभा प्रांगण में ध्वजारोहण किया। योगी ने बतौर मुख्यमंत्री पहली बार ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वीर सेनानियों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को बचाने का प्रयास कर रही है। विरासत से भटका हुआ समाज एक त्रिशंकु की तरह होता है, जो ठीक नहीं है।
भाषण की प्रमुख बातें
1. राज्य सरकार 22 करोड़ लोगों के बारे में सोच रही है
2. पिछले चार महीनों में यूपी एसटीएफ और एटीएस ने अच्छा काम किया
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
3. राज्य में शिक्षा व्यवस्था चिंता जनक
4. सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों के पाठ्यक्रम में बदलाव किया
5. सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए हीन भावना नहीं होनी चाहिए
6. शिक्षा के क्षेत्र में अमूल-चूल परिवर्तन कर रहे हैं
7. आने वाले दिनों में नया उत्तर प्रदेश दिखेगा
यह भी पढ़ें |
निकाय चुनाव के लिए गंभीर सीएम योगी, मतदाता सूची ठीक कराने का दिया आदेश
8. अच्छा काम करने वालों को मिलेगा अाउट ऑफ टर्न प्रमोशन
9. यूपी में कानून का राज स्थापित करने का प्रयास
10. सभी धर्म स्थलों को चार लेन से जोड़ने का काम