लखनऊ: कांग्रेस ने की डा. कफील खान को जमानत देने की वकालत, जानिये इसके पीछे की असली वजह

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 2017 में कई बच्चों की मौत के मामले के आरोपी डा. कफील खान को कांग्रेस ने जमानत देने की मांग की है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट से जानिये, कांग्रेस की इस मांग के पीछे क्या है असली वजह..



लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कई बच्चों की मौत के मामले के आरोपी डा कफील खान को मानवता के आदार जमानत देने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि यूपी की योगी सरकार को डा. कफील की जमानत पर विचार करना चाहिए।

गौरतलब है की इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी एक पत्र लिखकर सीएम योगी से डा. कफील को जमानत देने की मांग कर चुकी हैं।

दरअसल डा. कफील को जमानत देने की मांग के पीछे जो भी राजनीतिक कारण हों लेकिन कांग्रेस इसके पीछे मानवीय आधारों का तर्क दे रही है। कांग्रेस का कहना है कि कोरोना महामारी के दौर के राज्य में प्रशिक्षित डॉक्टरों की  बेहद कमी है। ऐसे में यदि डा. कफील को जमानत दी जाती है तो वह महामारी के दौर में बतौर अनुभवी डॉक्टर लोगों को संकट से उबारने में मददगार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें | उन्नाव रेप कांड: लखनऊ भाजपा कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

यूपी के पूर्व मंत्री और कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मानवता के आधार पर कफील को जमानत दी जानी चाहिये। कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना काल मे प्रशिक्षित डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ की पहले से ही कमी है। ऐसे मे डा कफील की रिहाई पर विचार करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में गंभीर मामले के दोषियों को छोडकर दूसरे कैदियों को जमानत देने पर विचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले मे राज्यों से कहा है। इसी आधार पर कफील की जमानत पर भी विचार करना चाहिये। 

कांग्रेस ने यह भी कहा कि यूपी में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सरकार इसे काबू नही कर पा रही है। सरकार को प्रदेश में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने पर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें | यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू की गिरफ़्तारी के विरोध में कार्यकर्ता उतरे लखनऊ की सड़कों पर, ज़बरदस्त नारेबाज़ी

गौरतलब है कि 10 अगस्त 2017 को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज मे आक्सीजन न मिलने से 34 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में डा कफील खान समेत अन्य 9 लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया था। डा. कफील इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। 

 










संबंधित समाचार