Uttar Pradesh: लखनऊ में डॉक्टर बाप-बेटे ने की खुदकुशी, दोहरे आत्महत्या से हड़कंप, मिले तीन सुसाइड नोट

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश क्षेत्र माने जाने वाले विभूतिखंड में एक डॉक्टर बाप-बेटे ने जहर खाकर की खुदकुशी कर ली। इस दोहरे आत्महत्या से हड़कंप मचा हुआ है। पूरी रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश एरिया विभूति खंड में रहने वाले एक डॉक्टर बाप-बेटे ने जहर खाकर की खुदकुशी कर ली। इस दोहरे आत्महत्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। खुदकुशी करने वाले डॉक्टर बाप-बेटे ने ने तीन सुसाइड नोट भी छोड़े हैं। दोनों के शव एक ही घर के दो अलग-अलग कमरों से बरामद किये गये। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

विभूति खंड के वैभव खंड में रहने वाले जिला पशु चिकित्सा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त माधव कृष्ण तिवारी (75) और उनके बेटे गौरव उर्फ सोनू (46) का शव घर के भीतर से बरामद किया गया। गौरव रायबरेली में पशु चिकित्सक के पद पर तैनात थे। दोनों पिता-पुत्र ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर जान दी। दोनों घर में अकेले थे। गौरव की मां बेटी के घर गई थीं जबिक पत्नी सुष्मिता मायके में थी। पुलिस का मानना है कि पिता पुत्र ने पारिवारिक कलह के कारण जान दी है। 

यह भी पढ़ें | UP Police: ये क्या हो रहा है यूपी पुलिस में? एक और सिपाही ने सुरक्षा मुख्‍यालय में खुद को मारी गोली

पुलिस को माधव के बेटे गौरव के शव के पास से तीन सुसाइड नोट मिले हैं। जिसमें एक में लिखा है, 'अब और सहा नहीं जाता'। लेकिन मृतक माधव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

जानकारी के मुताबिक सुसाइड नोट में गौरव ने सभी परिजनों को अलग अलग निर्देश दिए हैं। भाई को संबोधित नोट में गौरव ने लिखा है कि सुष्मिता को कौन कौन सा सामान वापस देना है। इसके अलावा पत्नी को लिखा है कि वह उसकी जगह नौकरी कर लेगी। इसके अलावा आशीष को बहन और छोटे भाई का ख्याल रखने के लिए कहा है। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ में युवक से तंग छात्रा ने शरीर पर लिखा सुसाइड नोट, बाथरूम में फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर पिता और बेटे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।










संबंधित समाचार