Double Murder in UP: यूपी में डबल मर्डर से सनसनी, रायबरेली में घर में सो रहे बुजूर्ग दंपत्ति की निर्मम हत्या

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर के बरामदे में सो रहे वृद्ध दम्पती की निर्मम हत्या कर दी गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

हत्या की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप (फाइल फोटो)
हत्या की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में कुछ बदमाशों ने घर के बरामद में सो रहे बुजूर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। हत्या की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात से संबंधित अहम जानकारी जुटाई है। पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये कई स्थानों पर दबिशें दे रही हैं।    

दोहरे हत्याकांड की यह वारदात रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के देदानी गांव की है। यहां गुरुवार रात घर के बरामदे में सो रहे वृद्ध दम्पती गोपी शंकर तिवारी (70) और उनकी पत्नी निर्मला (65) की हत्या कर दी गई। निर्मला की हत्या कुल्हाड़ी से गला काटकर की गई थी जबकि गोपी शंकर की हत्या गला घोंट कर की गई। पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये कई टीमें लगा दी गई हैं।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: मौन रहकर मंत्री ने की रायबरेली हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

जानकारी के मुताबिक गोपी शंकर तिवारी का शव आज सुबह उनके घर से कुछ ही दूरी पर पड़ा मिला। उनकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है। उनकी पत्नी निर्मला का शव बेड पर पड़ा मिला। निर्मला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी।

परिजनों और ग्रामीणों द्वारा सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। हत्यारों की गिरप्तारी के लिये पुलिस टीमें गठित की गई है।

यह भी पढ़ें | दिनदहाड़े घर में घुस कर हमलावरों ने की महिला की हत्या

एसपी श्लोक कुमार ने कहा कि अफसरों ने घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया है। दोहरे हत्याकांड के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटनास्थल से एक कुल्हाड़ी बरामद की गई है, जो घर की है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।










संबंधित समाचार