लखनऊ: इकाना स्टेडियम में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टी 20 मैच
लखनऊ को पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिलने से शहर के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। नवनिर्मित इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच का होगा आयोजन। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
लखनऊ: शहीद पथ स्थित नवनिर्मित इकाना स्टेडियम में 6 नंवबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला होगा। साथ ही नवाबों के शहर को पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिलने से शहर के क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हैं। सबसे खास बात यह है कि 24 साल के लंबे इंतजार के बाद में एक बार फिर से लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टी 20 मैच खेला जायेगा।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट-बॉलीवुड का नया कनेक्शन.. रवि शास्त्री को निमरत कौर ने किया बोल्ड
यह भी पढ़ें |
India Vs England: लखनऊ में इंग्लैंड-भारत का महामुकाबला शुरू, टीम इंडिया कर रही बल्लेबाजी, जानिये ये अपडेट
इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा के अनुसार स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करने को पूरी तरह से तैयार है। स्टेडियम में 12 से 18 सितंबर के बीच अंडर 19 क्रिकेट के कुछ मैच होने हैं जिसमें भारत के अलावा श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी। साथ ही हम बहुत खुश हैं कि पहली बार लखनऊ को यह तोहफा मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स: 12वें दिन भारत को दो स्वर्ण समेत मिले पांच पदक, खिलाड़ियों ने रचा इतिहास
यह भी पढ़ें |
Lucknow: CAA, NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के मानवाधिकार का हो रहा हनन
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी ललित खन्ना ने कहा कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाद में लखनऊ के इकाना स्टेडियम को यह मौका मिल रहा है जिससे यूपीसीए बहुत ही खुश है, साथ ही अब यूपीसीए के पास में अब दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हो गये हैं।