Automobile: उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन नीति तैयार, गाड़ी के मुफ्त पंजीकरण का प्रस्ताव
इस दशक के अंत तक ईंधन चालित वाहनों की जगह पूरी तरह से इलैक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल सुनिश्चित करने के भारत सरकार के लक्ष्य को पाने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने इलैक्ट्रिक वाहन नीति का मसौदा प्रस्ताव तैयार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: इस दशक के अंत तक ईंधन चालित वाहनों की जगह पूरी तरह से इलैक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल सुनिश्चित करने के भारत सरकार के लक्ष्य को पाने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने इलैक्ट्रिक वाहन नीति का मसौदा प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: महोबा में स्कूल बस पलटने से 15 बच्चे घायल, जानिये पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
यूपी सरकार का राहत भरा फैसला, कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अब आधार कार्ड जरूरी नहीं
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जल्द ही प्रस्तावित नीति को लागू करने से पहले की प्रक्रिया पूरी कर सरकार द्वारा इसे अमल में लाने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: आजम खान की तबीयत खराब, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें |
अटल आवासीय विद्यालयों में पहला शैक्षिक सत्र जुलाई से शुरू होगा, श्रमिकों के बच्चे मुफ्त में पढ़ेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तैयार मसौदा नीति के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहन की कुल कीमत में सरकार की ओर से 15 प्रतिशत की छूट देने का प्रस्ताव है। (वार्ता)