लखनऊ: दलित के घर खाना खाने पर मायावती ने साधा सीएम योगी पर निशाना

डीएन संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ दौरे के दौरान एक दलित के घर खाना खाया था, इसी बात को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी पर जोरदार हमला बोला है। पूरी खबर..

 बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रतापगढ़ में एक दलित के घर खाना खाने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधा। उन्होंने इसे मुख्यमंत्री पर दिखावा करने का आरोप लगाया है।  

यह भी पढ़ें | लखनऊ: कांग्रेस में बसपा नेता का विरोध पड़ा भारी, संजय दीक्षित 6 साल के लिये आउट

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि दलित अब ज्यादा दिन तक बेफकूफ बनने वाले नहीं हैं, बीजेपी की सच्चाई के बारे में उनको पता चल गया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। 

यह भी पढ़ें | मायावती पर गंभीर आरोप लगाने के बाद इंद्रजीत बसपा से बाहर

कांग्रेस पर भी उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि दलितों को लेकर ये दोनों पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। सभी इस बात को जानते है कि वे कितना दलित के बारे में सोचते हैं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग जब दलितों के घर खाना खाने जाते है तो साथ में खाना ले कर जाते है। सच तो ये है कि ये लोग दलितों से दूर भागते हैं।










संबंधित समाचार