लखनऊ: कूड़े के ढेर में आग और विस्फोट से क्षेत्र में मची दहशत

डीएन संवाददाता

फैजाबाद रोड पर चिनहट थाने से महज कुछ कदमों की दूरी पर कूड़े के ढेर में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से वहां दहशत मच गयी। पूरी खबर..



लखनऊ: चिनहट कोतवाली से महज कुछ कदमों की दूरी पर कूड़े के ढेर में आग लगने से राजधानीवासियों को फिर दहशत का सामना करना पड़ा। सड़क किनारे बनी अवैध दुकानों में कूड़े के ढेर से आग लगने से सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत  के बाद आग पर काबू पा लिया है।

दमकल कर्मियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें | लखनऊ: तीन लोग थे सवार, शहीद पथ से गुजर रही थी कार, लगी भीषण आग..

चिनहट थाने से चंद कदमों की दूरी पर फैज़ाबाद रोड पर आज सुबह आग लगने की घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया। वही थोड़ी देर बाद आग के ढेर में एक सिलिंडर ब्लास्ट से इलाके में दहशत पैदा हो गयी। आसपास के लोग पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि दुकान के अंदर रखा एक सिलिंडर ब्लास्ट भी हो गया। जबकि गनीमत यह रही की आग लगी दुकानों के पास अवैध रूप से चल रहे गैस रिफिलिंग के गोदाम तक उसकी लपटें नहीं पहुंची।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि 300 मीटर की दूरी पर चौकी होने के बाद भी पुलिस समय नहीं पहुंची लेकिन मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जो तत्परता दिखाई वो बेहद काबिले तारीफ है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: लखनऊ में गाड़ियों से लदे कंटेनर में आग लगी, कई गाड़ियां जलकर राख, ऐसे टला बड़ा हादसा

स्थानीय निवासी राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि सुबह नाश्ता करते वक्त उन्हें एक धमाका सुनाई दिया। जिसके बाद वो बाहर निकले तो माहौल आग से भरा हुआ था। उन्होनें बताया कि सलीम नाम का एक शख्स अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर बगल में ही पिछले 5 साल से अवैध रूप से गैस रीफ़ीलिंग का कारोबार बिना किसी रोकटोक के कर रहा है। 
 










संबंधित समाचार