सरकार गोरखपुर त्रासदी की उच्चस्तरीय जांच कराये: अखिलेश यादव

डीएन ब्यूरो

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर यूपी की मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। पढ़िये उन्होंने क्या-क्या कहा..

प्रेस कांफ्रेंस करते पूर्व सीएम अखिलेश यादव
प्रेस कांफ्रेंस करते पूर्व सीएम अखिलेश यादव


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलिश यादव ने आज सूबे की सरकार पर फिर एक बार जमकर निशाना साधा। सपा अध्यक्ष ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में हुई मौतों की उच्चस्तरीय जांच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी जीत हासिल करने के बाद भी बीजेपी में जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं है। बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि मौजूदा सरकार जनता का विश्वास तोड़ रही है।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर मामले में मृत बच्चों के परिजनों को सरकार 20 लाख का मुआवजा दे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार को सीबीआई से बहुत लगाव है, सीबीआई भी उनके अंडर में है। कई जांचों के साथ-साथ सीबीआई की जांच हो।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पीसी की प्रमुख बातें

1. जनता ने इन्हें मौका दिया है कि प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाये

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव ने फिर साधा यूपी सरकार पर निशाना

2. जो काम नहीं करना है उसे केंद्र को भेज दो

3. हमने जो नौकरी दी वो वापस ले ली गई, अब नौकरी नहीं दे पा रही

4. सरकार नौजवानों को नौकरी देने की बजाय लाठी दे रही है

5. कर्जमाफी पर झूठ बोल रही है सरकार, किसानों को अब तक कोई लाभ नहीं मिला

यह भी पढ़ें | सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन 5 अक्टूबर को आगरा में होगा

6. डिजिटल सीएम विकास की बात छोड़कर ईद और जन्‍माष्‍टमी की बात कह रहे हैं

7. झांसी और गोरखपुर की मेट्रो सरकार नहीं बना पायेगी, हमें इंतजार है मेट्रो का, हाईवे का, देखो कब करेंगे










संबंधित समाचार