Mulayam Singh Yadav: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लेकर सामने आयी बड़ी खबर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादन को लेकर एक बड़ी अच्छी खबर सामने आयी है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोटो साझा कर जतायी खुशी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोटो साझा कर जतायी खुशी


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस को मात देकर और स्वस्थ होकर वापस लखनऊ पहुंच गए हैं। फिलहाल वे अपने लखनऊ स्थित आवास पर आराम कर रहे हैं और पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह के स्वस्थ होकर लखनऊ लौटने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा भी की। इसमें उन्होंने पिता के अस्पताल से लौटने पर खुशी जताते हुए ट्वीटर पर लिखा, “माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गये हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे”।

यह भी पढ़ें | UP से बड़ी खबर: सपा की प्रदेश से लेकर जिला स्तर की सभी इकाईयां हुई भंग

अखिलेश यादव द्वारा पिता और पार्टी सरंक्षक को लेकर शेयर की गयी इस खुशखबरी पर समाजवादी पार्टी समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने खुशी जतायी है। 

गौरतलब है कि कोरोना टेस्ट में पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद मुलायम सिंह यादलव को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 15 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था।  स्वस्थ होने के बाद कल रविवार को वे मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज हुए और लखनऊ पहुंचे। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: कलेक्‍ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी

लखनऊ पहुंचने पर अखिलेश यादव ने पिता का एयरपोर्ट पर स्वागत किया और सभी को यह खुशखबरी सुनाई। अखिलेश यादव उपचुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय में चल रही मीटिंग को छोड़कर अचानक अपने पिता से मिलने पहुंचे थे। 
 










संबंधित समाचार