यूपी में चार आइपीएस अफसरों के तबादले, लखनऊ में नए पुलिस उपायुक्त की तैनाती
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच चार आईपीएस अफसरो के तबादले कर दिये गये हैं। इशके साथ ही लखनऊ में नए पुलिस उपायुक्त की भी तैनाती की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच योगी सरकार ने सोमवार को राज्य में चार आइपीएस अफसरों के तबादला कर दिये। इन तबादलों के साथ ही राजधानी लखनऊ में भी पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर नई तैनाती कर दी गई है।
शासन के गृह विभाग ने सोमवार को आइपीएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की है। अपर्णा गौतम को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है। अपर्णा गौतम इससे पहले पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एसपी मुख्यालय के पद पर तैनात थीं।
यह भी पढ़ें |
यूपी में 11 IPS अफसरों के तबादले, कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गये, देखें पूरी सूची
अपर्णा गौतम के अलावा रुचिता चौधरी को लखनऊ में पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले रुचिता चौधरी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थीं।
मोहम्मद नेजाम हसन को अपर्णा गौतम के स्थान पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पद पर तैनाती मिली है। मोहम्मद नेजाम हसन लखनऊ में पुलिस अधीक्षक/उप निदेशक के पद पर तैनात थे। आइपीएस अधिकारी अष्टभुजा प्रसाद सिंह को पुलिस अधीक्षक/ उप निदेशक यातायात लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। वह इससे पहले पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक कार्यालय में तैनात थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में तबादलों का दौर जारी, 2 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, हेमराज मीणा बने SP STF लखनऊ