UP: कोरोना टीकाकरण पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में कोरोना टीकाकरण को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार ने सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को टीकाकरण के लिये बड़ी सुविधा देने का ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना टीकाकरण को लेकर एक अहम फैसला लिया है। यूपी सरकार ने कोरोना टीकाकरण के लिये सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को अवकाश देने की घोषणा की है। सरकार द्वारा जारी किये गये आदेश के मुताबिक कोरोना का टीका लगवाने वाले सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को टीकाकरण के दिन छु्ट्टी मिलेगी।
देश के कई राज्यों समेत यूपी में भी बढ़ते कोरोना के मामलों को काबू करने और टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिये योगी सरकार का यह फैसला बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसी बी उम्मीद जतायी जा रही है कि यूपी के बाद अन्य राज्य भी इस तरह के फैसले कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी सरकार का राहत भरा फैसला, कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अब आधार कार्ड जरूरी नहीं
इसके अलावा सीएम योगी ने यूपी में कोरोना टीकाकरण के कार्य में और तेजी लाने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण की तिथि पर एक दिन का अवकाश दिया जाए। इसी तरह निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मियों के लिए भी अवकाश की व्यवस्था कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की भी अपील की है।
राज्य सरकार ने कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को चार अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात