यूपी में सुधरेगा भूजल स्तर,सरकार मिशन मोड में, जानिये पूरी योजना के बारे में

डीएन ब्यूरो

बुंदेलखंड समेत उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में लगातार गिरता भूजल स्तर चिंता का सबब बना हुआ है जिसे देखते हुये योगी सरकार ने भूजल स्तर को सुधारने के लिये मिशन मोड में काम करना शुरू कर दिये है पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी में सुधरेगा भूजल स्तर
यूपी में सुधरेगा भूजल स्तर


लखनऊ: बुंदेलखंड समेत उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में लगातार गिरता भूजल स्तर चिंता का सबब बना हुआ है जिसे देखते हुये योगी सरकार ने भूजल स्तर को सुधारने के लिये मिशन मोड में काम करना शुरू कर दिये है जिसके सुखद परिणाम आने वाले कुछ दिनों में परिलक्षित होने लगेंगे।

यह भी पढ़ें: बड़ी चेतावनी, ऐसे ही रहे हालात तो जल संकट से जूझेगा देश

यह भी पढ़ें | Akhilesh Yadav in Jhansi: झांसी में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर किये बड़े हमले, कहा- ‘मारो और राज करो’ पर चल रही भाजपा

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बुंदेलखंड जैसे क्षेत्रों में भूजलसंकट हमेशा से एक अहम समस्या रही है। राज्य को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: जलकल विभाग की लापरवाही से एक साल पहले बनकर तैयार हो चुकी पानी की टंकी अभी तक नहीं हुई शुरू, ग्रामीणों को पानी का संकट

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: चित्रकूट में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में विस्फोट, तीन की मौत

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा, झांसी, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और ललितपुर जिलों के 20 विकास खंड व पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ के छह विकास खंडों समेत कुल 26 विकास खंडों के भूजल प्रबंधन में सुधार लाये जाने के उद्देश्य से चयनित किया गया है। (वार्ता)










संबंधित समाचार