हिंदू युवा वाहिनी से टूटे ढाई हजार कार्यकर्ता, संगठन पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप
हिंदू युवा वाहिनी के लखनऊ मंडल के ढाई हजार से अधिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने कुछ शीर्ष नेताओं पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाकर संगठन से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों का आरोप है कि उन्हें सीएम योगी तक अपनी बात नहीं पहुंचाने दी जा रही है।
लखनऊ: राजधानी के हिंदू युवा वाहिनी के ढाई हजार से अधिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से संगठन से आज अपना नाता तोड़ लिया है। संगठन से इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों ने हिंदू युवा वाहिनी के लखनऊ-कानपुर संभाग प्रभारी और प्रदेश सूचना मंत्री पंकज सिंह पर अपने शोषण और सीएम योगी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें |
योगी के राज में भी नहीं बन पा रहा मंदिर, देना पड़ रहा है धरना..
सीएम से नहीं मिलने देने का आरोप
यूपी प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के लखनऊ महानगर मंत्री आकाश सिंह ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी के लखनऊ-कानपुर संभाग प्रभारी और प्रदेश सूचना मंत्री पंकज सिंह संगठन और सीएम योगी की छवि को धूमिल करने में लगे हैं। उन्होंने पंकज सिंह पर सरकारी ठेकों से कालाधन अर्जित करने के गंभीर आरोप लगाये।
दूसरे कई जिलों के पदाधिकारी भी देंगे इस्तीफा
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल चलाकर दिया 'साइकिल योग' का संदेश
हिंदू युवा वाहिनी से त्यागपत्र देने की बात करते हुए लखनऊ महानगर के हिंदू युवा वाहिनी उपाध्यक्ष रामकृष्ण दुबे ने बताया कि उनकी सीएम योगी में अगाध श्रद्धा है। मगर उन्हें अपनी बात पहुंचाने के लिये सीएम से नहीं मिलने दिया जा रहा है। जिससे आहत होकर उन लोगों ने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यूपी के और दूसरे कई जिलों के हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता संगठन से इस्तीफा देकर अपना विरोध प्रकट करेंगे