Uttar Pradesh: यूपी में जल्द बदले जाएंगे कई टॉप अफसर, पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल की तैयारियां
उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़े फेरबदल की तैयारियां की जा रही है। त्योहारों के बाद कई जिलों के कप्तान समेत बड़े अफसरों का ट्रांसफर किया जा सकता है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़े फेरबदल की तैयारियां अंतिम तरण में है। त्योहारों के बाद राज्य के कई जिलों के कप्तान समेत बड़े अफसरों को इधर से उधर किया जा सकता है। इसके लिये ट्रांसफर लिस्ट को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज को सरकारी सूत्रों से मिली जनकारी के मुताबिक राज्य के पुलिस महकमे में एडीजी से लेकर जिलों के कप्तान और एएसपी से लेकर डीएसपी तक के अफसरों के ट्रासफर की तैयारियां चल रही है। प्रदेश में 3 नवंबर को होने वाले उप चुनाव और त्योहारों के बाद पुलिस महकमे में इन नये ट्रांसफरों की घोषणा की जा सकती है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में विधान सभा उपचुनावों के पहले बड़े स्तर पुलिस अफसरों की पोस्टिंग में फेरबदल की तैयारी
जानकारी के मुताबिक राज्य के लॉ एंड ऑर्डर को चुस्त-दुरस्त करने में जुटी योगी सरकार द्वारा आजकल ट्रांसफर किये जाने वाले अफसरों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया जाता है कि इस सूची में विभिन्न जोन के एडीजी के अलावा रेंज के आईजी और डीआईजी व जिलों के कप्तान शामिल हैं।
इसके अलावा लंबे समय से एक ही जिले और एक ही स्थान पर जमे हुए कई पुलिस अफसरों को बदलने की तैयारी चल रही है, जिनमें कई जिलों के अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी में पुलिस अफसरों के बंपर तबादले, अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 37 अधिकारी बदले गये