Lockdown in UP: यूपी में 2 दिन और बढाया गया लॉकडाउन, अब गुरुवार सुबह तक तालाबंदी
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए सरकार ने राज्य में लाकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। अब गुरूवार सुबह तक लाकडाउन जारी रहेगा। पढिये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है। महमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने राज्य में लाकडाउन की अवधि दो दिन के लिये और बढ़ा दी है। अब गुरूवार सुबह 7 बजे तक यूपी में लाकडाउन जारी रहेगा। पहले यह अवधि मंगलवार सुबह तक के लिये थी, जिसे दो दिन और बढ़ा दिया गया है।
यूपी में बढ़ाये गये लॉकडाउन के दौरान वही प्रतिबंध जारी रहेंगे, जो अब तक के लाकडाउन में लगाये गये थे। लाकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में किसी भी व्यक्ति का बेवजह बाहर निकलना बंद होगा। बाजार बंद रहेंगे, साप्ताहिक मार्केट नहीं लगेंगी। हालांकि जरूरी सेवा क्षेत्रों जुड़े लोगों को लाकडाउन में छूट रहेगी और परिवहन भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in UP: यूपी में फिर एक हफ्ते के लिये बढ़ा लाकडाउन, अब 17 मई तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कई तरह के प्रयासों के बाद भी संक्रमण को रोकने में अभी तक खास सफलता नहीं मिल सकी है। कोरोना महामारी में अस्पतालों में बेड, आक्सिजन, दवाइयों आदि की किल्लत से स्थिति और गंभीर होती जा रही है। हालांकि सरकार की तरफ से सभी तरह के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30983 नए मामले सामने आए हैं। राजधनी लखनऊ में रविवार को कोरोना के 3342 नये मामले सामने आए, जबकि लोग 5417 डिस्चार्ज हुए। बीते 24 घंटे में पूरे यूपी में कुल 36650 डिस्चार्ज हुए हैं। लखनऊ के अलावा यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Unlock: यूपी सरकार ने कई शहरों से हटाया कोरोना कर्फ्यू, कल के केवल इन 11 जिलों में ही लॉकडाउन
बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के चलते 290 मरीजों की जान गई है। सूबे में अबतक 41362046 सैंपल की जांच की गई है और कुल 1313361 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है।