माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे का हैरान करने वाला काला कारनामा, बैंक से हड़पे 107 करोड़ रूपये, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद गैंगस्टर और माफिया मुख्तार अंसारी के एक गुर्गे का काला कारनामा सामने आया है। डाइनामाइट न्यूजी की इस रिपोर्ट में पढ़िये आखिर माफिया के गुर्गे ने बैंक को कैसे लगाई करोड़ों रुपये की चपत?
लखनऊ: यूपी की बांदा जेल में बंद गैंगस्टर और माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे का एक बड़ा काला कारनामा सामने आया है। मुख्तार अंसारी के इस गुर्गे का नाम शकील हैदर है। शकील हैदर ने बैंक को 107 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है। बैंक ने मुख्तार के इस करीबी गुर्गे के खिलाफ मामला दर्ज करा लिया है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है। लेकिन जिस तरह से शकील ने बैंक को चूना लगाया, उसने सभी को हैरान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक मुख्तार के करीबी शकील ने हिंद कंस्ट्रक्शन प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड और हिन्द बिल्टेक कंपनी के नाम पर यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से 107 करोड़ रुपये का लोन लिया। आरोपी ने इस लोन के लिए कुछ जमीन को गिरवी रखा लेकिन शातिराना खेल खेलते हुए गिरवी रखी जमीन को कई लोगों को बेच दिया। आरोपी ने बैंक से यह लोन कंस्ट्रक्शन कंपनियों के नाम पर लिया था।
यह भी पढ़ें |
Mukhtar Ansari: जुर्म की दुनिया का बादशाह कैसे बना यूपी का सियासी सितारा, पढ़िये माफिया मुख्तार अंसारी की पूरी क्राइम कुंडली
लोने लेने के बाद जब बैंक शीकल से लोन वापसी की मांग करने लगे तो वह मुख्तार अंसारी के नाम की धमकी देने लगा। उसने लोन चुकाने से भी मना कर दिया। जिसके बाद पूरा मामला सामने आया और अब बैंक की शिकायत पर इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
हैरान करने वाली बात है कि लोन के लिए बैंक कर्मी जब आरोपी शकील के पास पहुंचे तो उसने उनको मुख्तार के नाम का रसूख दिखाया और धमकी भी दी। बैंक की ओर से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने शकील हैदर पर चार एफआईआर दर्ज की हैं।
यह भी पढ़ें |
मुख़्तार अंसारी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दो हफ़्ते में यूपी भेजे जाने का आदेश, पंजाब सरकार की दलील ख़ारिज
बताया जाता है कि शकील हैदर ने हिंद कंस्ट्रक्शन प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 65 करोड़ और हिंद बिल्टेक कंपनी के नाम पर 42 करोड़ रुपये का लोन लिया था। यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के पंजाब नेशनल बैंक में मर्जर के बाद पीएनबी ने इस मामले में जांच की।
जांच के बाद पीएनबी ने शकील पर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।