लखनऊ में तेज रफ्तार कार से कई युवकों को रौंदने वाले दबंग गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में एक कार सवार युवक द्वारा कल कई लोगों को रौंदने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढिये डाइनामाइज न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में एक कार सवार युवक द्वारा कल कई लोगों को रौंदने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी। पास कार से युवकों को कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। आरोपियों को सरेआम सड़क पर दबंगई दिखाना काफी महंगा पड़ा। पुलिस गिरफ्तार किये गये चारों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
किगोसाईंगंज थाना क्षेत्र में स्थित मैरेज हॉल के बाहर कई लोगों को कुचलने वाले गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशीष यादव, राजकुमार उर्फ भोले, मनीष और स्वप्निल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में शामिल वैगन आर भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Lucknow: लखनऊ में भीषण सड़क हादसे में कुशीनगर के तीन युवकों की मौत, किसान पथ पर कार-डंपर की भिड़ंत
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। सीसीटीवी से ऐसा लग रहा था कि आरोपियों ने जानबूझकर लोगों को कुचला है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था। लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा था। उधर, मृतक के घर पर अब भी कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि गोसाईंगंज थाना क्षेत्र स्थित मैरेज हॉल के बाहर कई लोग खड़े थे। इसी दौरान एक तेज रफतार ने गाड़ी ने लॉन के बाहर खड़े कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और वहीं 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज जिले का नौतनवा कांड: फिल्मी तर्ज पर करा दी हत्या, घिनौनी साजिश का पर्दाफाश