यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र कल से होगा शुरू, ये विधेयक पेश करेगी योगी सरकार, विपक्षी दल करेंगे घेराव
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र कल यानी 17 अगस्त से शुरू हो रहा है। मॉनसून सत्र के दौरान योगी सरकार जहां कई अहम बिल पेश करने की योजना बना रही है वहीं विपक्ष सरकार को घेरने के लिये कमर कस चुका है। पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र कल यानी 17 अगस्त से शुरू हो रहा है। मॉनसून सत्र 24 अगस्त तक चलेगा। सत्र शुरू होने से पहले आज सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें विधासभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्रियों और तमाम विपक्षी दलों ने नेता भी शामिल हुए। मॉनसून सत्र के दौरान योगी सरकार जहां कई अहम बिल पेश करने की योजना बना रही है वहीं विपक्षी दल समाजवादी पार्टी सरकार को घेरने के लिये कमर कस चुका है।
जानकारी के अनुसार योगी सरकार मानसून सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किरायेदारी विनियमन (द्वितीय)अध्यादेश-2021, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश, उत्तर प्रदेश प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश, उत्तर प्रदेश निरसन विधेयक जैसे अहम विधेयक पेश करेगी। इस दौरान अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Session: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 19 सितंबर से होगा शुरू, जानिये ये अपडेट
आज आयोजित सर्वदलीय बैठक में नेता सदन की तरफ से विपक्ष के नेताओं से सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चलाने की अपील की गयी है। लेकिन विपक्षी दलों ने कुछ मुद्दों पर सरकार से असहमति जतायी है।
मुख्य विपक्षी दल सपा नेता नरेंद्र वर्मा ने कहा है कि सपा जनविरोधी नितियों को लेकर सरकार को सड़क से सदन तक घेरेगी। कल चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर सभी समाजवादी नेता सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने भी कई मुद्दों पर योगी सरकार के घेराव की बात की।
यह भी पढ़ें |
VIDEO: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन सपा का जोरदार प्रदर्शन, योगी सरकार के खिलाफ निकाली बैलगाड़ी यात्रा, नारेबाजी