Mukhtar Ansari: गैंगेस्टर मुख्तार अंसारी की आज हो रही यूपी की कोर्ट में पहली पेशी, जानिये क्या है मामला
लंबे समय बाद पंजाब को रोपड़ जेल से यूपी लाये गये गैंगेस्टर मुख्तार अंसारी की पहली पेशी आज मऊ के सीजेएम कोर्ट में होगी। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये क्या है पूरा मामला
लखनऊ: लंबे समय बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांद जेल में शिफ्ट किये जाने के बाद माफिया मुख्तार अंसारी की उत्तर प्रदेश की किसी अदालत में पहली पेशी हो रही है। मुख्तार अंसारी की पेशी गुरुवार को मऊ के सीजेएम कोर्ट में हो रही है। मुख्तार फिलहाल बांदा जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पहुंचा ‘तन्हाई’ में, जेल के इन कठोर पहरों में कटेंगे उसके दिन
यह भी पढ़ें |
Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बंद गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी को मिलेगी ये सुविधा, कोर्ट ने दिया आदेश
माफिया मुख्तार अंसारी की जिस केस में आज पेशी हो रही है, वह फर्जी शस्त्र लाइसेंस से जुड़ा मामला है। इस मामले में साजिशकर्ता के रूप में आरोपित मुख्तार अंसारी की पेशी गुरुवार को मऊ के सीजेएम कोर्ट में हो रही। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत मुख्तार को बांदा जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Mukhtar Ansari: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पहुंचा ‘तन्हाई’ में, जेल के इन कठोर पहरों में कटेंगे उसके दिन
5 जनवरी 2020 को दक्षिणटोला थाने में मुख्तार अंसारी के लेटर पैड पर तीन लोग इसराइल अंसारी, अनवर सहजाद और सलीम के नाम से शस्त्र लाइसेंस की जांच शुरू की गई। जांच में तीनों के नाम और पते फर्जी पाए पाए गए। ऐसे में थाने में मुख्तार अंसारी समेत तीनों को आरोपित बनाकर धोखाधड़ी समेत कई मामलों में केस दर्ज किए गए।
सीजेएम कोर्ट में मुख्तार को साजिशकर्ता के रूप में वांछित के तहत केस चल रहा है। इसी मामले में कोर्ट में मुख्तार की पेशी है।