यूपी में बढ़ा कोरोना के नये स्ट्रेन का खतरा, मेरठ-नोएडा के बाद इस तीसरे जिले में भी मिला नया मरीज
उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये स्ट्रेन के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं। मेरठ और नोएडा के बाद राज्य के एक और जिले में इससे संक्रमित व्यक्ति पाया गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीज सबसे पहले मेरठ में पाया गया था। मेरठ के बाद नोएडा में भी ऐसा ही मामला सामने आया। अब अलीगढ़ में कोरोना के नये स्ट्रेन से संक्रमित व्यक्ति पाया गया है, जिससे चिंता बढ़ गयी है। मेरठ में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 5 और मामले के बाद अब तक कुल 9 लोग संक्रमित पाये गये है, जबकि पूरे राज्य में ऐसे संक्रमितों की संख्या 11 पहुंच चुकी है, जो बेहद चिंताजनक है।
अलीगढ़ राज्य का ऐसा तीसरा जनपद है, जहां इस तरह का मामला सामने आया है। डानकारी के मुताबिक अलीगढ़ में एक 33 वर्षीय व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में कोरोना के नए स्ट्रेन का मामला सामने आया है। यह संक्रमित व्यक्ति गत दिनों दुबई से वापस लौटा था।
यह भी पढ़ें |
Coronavirus in UP: यूपी में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, जानें अब तक के आंकड़े
कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अलीगढ़ के इस व्यक्ति को 28 दिसंबर को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नए स्ट्रेन की जांच के लिये उसका सैंपल दिल्ली भेजा गया था, जिसमें कोरोना स्ट्रेन की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यूपी में फिलहाल यूके और दुबई से लौटे कुल 11 लोगों में अब तक नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। मेरठ में सबसे ज्यादा यूके से लौटे नौ लोग और नोएडा में भी यूके से लौटे एक मरीज में नए स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में IPS अफ़सरों के तबादले, जेएन सिंह कानपुर जोन के ADG बने, लव कुमार गोरखपुर रेंज के डीआईजी