UP Assembly Election: ओवैसी ने किया ऐलान- AIMIM यूपी में 100 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, गठबंधन पर कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने सियासी पत्ते खोलने लगे है। AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी में 100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ओवैसी की पार्टी 100 सीटों पर लड़ेगी यूपी चुनाव (फाइल फोटो)
ओवैसी की पार्टी 100 सीटों पर लड़ेगी यूपी चुनाव (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभा राजनीतिक दल धीरे-धीरे अपने सियासी पत्ते खोलने लगे हैं। इस बार यूपी चुनाव लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुके AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा चुनाव को लेक बड़ा ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने यूपी चुनाव में गठबंधन को लेकर भी नई घोषणा की है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी AIMIM यूपी में 100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि विधानसभा चुनाव में हम एक और दो दलों से गठबंधन करेंगे। गठबंधन को लेकर हमारी बातचीत जारी है और आने वाले दिनों गठबंधन का ऐलान हो सकता है। 

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2019 : चुनाव में हिस्सा लेने पहुंचे मतदाता

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम इस स्थिति में हैं कि अगले साल होने वाले चुनावों में जीत हासिल कर सकते हैं। असदुद्दीन ओवैसी पिछले कुछ दिनों ने वह यूपी में लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वेस्ट यूपी की ज्यादा मुस्लिम मतदाताओं वाली सीटों पर वह पार्टी प्रत्याशी को उतारने पर जोर दे रहे हैं।










संबंधित समाचार