Uttar Pradesh: यूपी के पंचायत भवनों में बनेंगे ग्राम सचिवालय, ग्रामीणों को मिलेंगी ये सब सुविधाएं
उत्तर प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके जरिये ग्रामीणों को गांव में ही कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में स्थित पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय में तब्दील करने की घोषणा है। इसके लिये राज्य की ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का काम किया जा रहा है। ग्राम सचिवालय के जरिये ग्रामीणों को वे सभी सरकारी सुविधाएं हासिल हो सकेंगी, जिसके लिये गांव के नागरिकों को जिला मुख्यालय, तहसील या शहरों में जाना पड़ता है।
राज्य के पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय में तब्दील करने के बाद जाति प्रमाणपत्र. मूल निवास प्रमाण पत्र, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जैसे कई दस्तावेज गांव में ही बन सकेंगे। ये पंचायत भवन एक तरह से मिनी सचिवालय का काम करेंगे, जहां हाई स्पीड इंटरनेट समेत सभी तरह की ऑनलाइन सरकारी सुविधाएं मिस सकेंगी।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
सीएम योगी ने सोमवार को राज्य के 21,414 पंचायत भवनों का वर्चुअल शिलान्यास भी किया। इसके अलावा 401 सामुदायिक शौचालयों लोकार्पण और 788 का शिलान्यास किया भी किया गया। दूसरी ओर ग्राम सचिवालय के लिए सीएम योगी ने 56 ग्राम पंचायत भवनों लोकार्पण एवं 428 का शिलान्यास किया।
केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी नें सीएम योगी ने राज्य के ग्राम प्रधानों का आह्वान किया कि वे अपनी ग्राम पंचायतों को सरकार की योजनाओं के साथ जोड़ कर ग्राम पंचायतों को शहरी सुविधाएं दिलाएं और ग्राम जीवन को सुविधाजनक बनाते हुए उनके जीवन स्तर को उठाने में भी सहयोग करें।
यह भी पढ़ें |
यूपी में 50 माइक्रोन से कम की पालीथीन पर 50 हजार का जुर्माना, लखनऊ के व्यापारियों ने किया स्वागत
राज्य के सभी पंचायत भवनों के ग्राम सचिवालय में तब्दील होने पर राज्य के कई ग्रामीणों को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सकेगा। ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण से गांवों में विभिन्न सुविधाएं एक ही स्थान पर और एक छत के नीचे ही सुलभ हो सकेंगी।