लखनऊ: पीएम मोदी ने यूपी में रखी 60 हजार करोड़ की निवेश योजनाओं की नींव
पीएम मोदी ने यूपी का राजधानी लखनऊ में 60 हजार करोड़ की निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी सरकार की जमकर तारिफ की। पूरी खबर..
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में रविवार को 60 हजार करोड़ की निवेश योजनाओं की नींव रखते हुए योगी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि पहले कोई भी निवेशक यूपी में निवेश को जोखिम मानता था लेकिन योगी सरकार पर सभी ने भरोसा जताया और छोटे से समय में यूपी एक बड़ें निवेश को जुटाने में सफल रहा, जो यूपी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है।
पीएम मोदी ने कहा कि योगी के नेतृत्व वाली सरकार एक ऐसी व्यवस्था खड़ी करना चाहती है, जहां किसी प्रकार के भेदभाव की गुंजाइश ना हो, प्रक्रियाओं में गति भी दिखे और संवेदनशीलता भी हो। उन्होंने कहा भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के और समान व्यवहार यानि की सबका साथ, सबका विकास के साथ आगे बढ़ रही है।
पीएम मोदी ने कहा पांच महीने में यह दूसरी बार है, जब उद्योग जगत से जुड़े लोग फिर यूपी में जुटे और मैं उनके साथ दोबारा लखनऊ में मिल रहा हूं। यह उस संकल्प को ज़मीन पर उतारने की कड़ी में आज बड़ा कदम उठ रहा है, जो हमने फरवरी में यूपी इन्वेस्टर्स समिट लिया था।
उन्होंने कहा कि सरकार ने निवेश के साथ ही आम जनता और निवेशकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हे बिजली के क्षेत्र में जो भी सुधार किए, उनसे देश और देश के सामान्य जन के हज़ारों करोड़ रुपयों की बचत हुई है। उदय योजना ने डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों को नई लाइफलाइन दी है। उजाला के LED बल्ब लगाए गए उससे 3 वर्षों के दौरान बिजली के बिल में करीब 50,000 करोड़ की बचत हुई है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊः नामांकन के बाद सपा प्रत्याशी ने जताया जीत का भरोसा, कही ये बड़ी बात
इस कार्यक्रम का उद्देश्य फरवरी में यूपी इंवेस्टर्स मीट के दौरान साइन किये गये एमओयू के अधिकांश काम को धरातल पर उतारने के लिये किया गया।