लखनऊ: नाराज पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन
दिन-रात ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों का मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा और सभी ने मिलकर अधिकारियों के खिलाफ पुलिस लाइन में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। डाइनामाइट न्यूज की इस स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें क्यों अधिकारियों से नाराज है पुलिसकर्मी..
लखनऊ: रिजर्व पुलिस लाइन के पुलिस कर्मियों ने मंगलवार को विभिन्न मांगो को लेकर पुलिस लाइन में इकठ्ठा होकर अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे। पुलिस लाइन की खस्ता हालत को देखकर नाराज पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला था।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: हाईकोर्ट के पूर्व चीफ स्टैंडिंग काउंसिल ने चौथे मंजिल से लगाई मौत की छलांग
यह भी पढ़ें |
नागरिकता संशोधन कानून पर लखनऊ में मचा बड़ा बवाल, जानिए इससे जुड़ी हर बात
पुलिस कर्मियों ने डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुए बताया कि देर रात ड्यूटी करने के बावजूद भी ज्यादातर पुलिस कर्मियों के खिलाफ रपट लिखी गयी, जो उनके साथ नाइंसाफी है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: सौर ऊर्जा के क्षेत्र में युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार देगी यूपी सरकार
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: भ्रष्टाचार के मामले में यूपी परिवहन निगम के अधिकारी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
पुलिस कर्मियों का कहना है कि हम लोग दिन रात एक करके ड्यूटी करते हैं, लेकिन हम लोगों को रहने के लिए सरकारी आवास तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। हम लोग बाहर किराये का कमरा लेकर के रहने के लिए मजबूर है। उन्होने कहा बैरक से लेकर टॉयलेट तक लेकर चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है। कोई भी अधिकारी हमारी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है।