सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक तो जागी यूपी पुलिस, नियमों से अब नहीं कर सकेंगे खिलवाड़
सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मियों की लापरवाही के कई वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस महकमा अब हरकत में आया है। अगले महीने यानी एक अक्टूबर से सड़क पर अगर सड़क पर पुलिसकर्मी ऐसे नजर आए तो उन पर गिरेगी गाज। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
लखनऊः लोगों को नियमों का पालन करवाने वाली पुलिस अगर खुद ही नियमों को तोड़े तो यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है। जबकि यूपी में इन दिनों कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां पुलिस आम लोगों पर रौब जमा रही है वहीं दूसरी तरफ जब खुद पर ऊंगली उठती है तो इस पर चुप्पी साधते हुए दिखती है।
प्रदेश में हर जगह आए दिन ऐसे मामले आ रहे हैं जहां खाकी वर्दी की मनमानी से आम लोगों में रोष है। कोई पुलिस कर्मी दारू के नशे में लोगों को नियमों का पाठ पढ़ाने लगता है तो कोई गाड़ी चालक को रोककर उसके गाड़ी के कागजात पूरे होने के बावजूद यातायात नियमों का पाठ पढ़ाकर उसे परेशान करने लगता है।
यह भी पढ़ेंः लखनऊ: देखें वीडियो.. बैखोफ पुलिस कर्मियों ने सरेआम कैसे उड़ाया कानून का मखौल
अब इसलिए हरकत में आई पुलिस
1. प्रदेश में कई थानों के पुलिसकर्मियों पर जहां थाने में शराब पीकर हंगाम करने का आरोप लगा है वहीं उन पर बदसलूकी के भी आरोप लग चुके है। जिस वजह से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालियां निशान लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी में 23 पीपीएस ऑफिसर बने आईपीएस
2. अभी दो दिन पहले ही सड़क पर खाकी वर्दी में सवार दो होमगार्ड व एक पीआरडी जवान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जो बिना हेलमेट के बाइक दौड़ा रहे थे। अब इस पर डीजीपी ओपी सिंह ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
3. यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह से सड़क पर सरपट ऐसे पुलिसकर्मी दिखे हो इससे पहले भी ऐसा हो चुका है जब कोई इनकी वीडियो बनाता है तो ये उससे गाली-गलौच व कानूनी धमकी देते हुए दिखते हैं।
4. अब फरमान जारी किया गया है कि राजधानी में कोई भी पुलिसकर्मी सड़क पर 1 अक्टूबर से बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाएगा।
यह भी पढ़ेंः लखनऊ: अध्यापक भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा
5. एसएसपी कलानिधि नौथानी ने यह निर्देश जारी कर सख्ती से इस पर अमल करने को कहा है।
यह भी पढ़ें |
आईएएस अनुराग तिवारी केस में नया खुलासा, यूपी पुलिस पर लगे आरोप
6. अगर कोई पुलिसकर्मी नियमों से खिलवाड़ करेगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी और भविष्य के लिए चेतावनी दी जाएगी।
7. बाइक चलाने वाले पुलिसकर्मी अब एक अक्टूबर से अपने संबंधित कार्यालयों में हेलमेट के ही प्रवेश कर पाएंगे।
8. इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों, शाखा प्रभारियों व टीआई समेत संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
9. यहीं नहीं अगर एक बाइक में तीन पुलिसकर्मी नजर आए तो इन पर गाज गिरनी तय है।
10. अगर बाइक में दो पुलिसकर्मी बैठे हैं तो उन दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।