यूपी में दो दिनों में निलंबित दो पुलिस कप्तानों पर लटकी विजिलेंस की तलवार, सम्पत्तियों की होगी जांच
उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों में निलंबित किये गये दोनों पुलिस कप्तानों की मूसबीतें बढने वाली है। दोनों के सम्पत्तियों की जांच विजिलेंस विभाग द्वारा कराने का निर्णय लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर पिछले दो दोनों में निलंबित किये गये दो जिलों के पुलिस पुलिस कप्तानों की मूसीबतें आने वाले दिनों में और बढ सकती है। यूपी सरकार के निर्देश पर गृह विभाग ने निलंबित किये गये दोनों पुलिस अधिकारियों की सम्पत्ति की जांच विजिलेंस विभाग द्वारा की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
चार्ज लेते ही एसएसपी ने चलाया हंटर, प्रयागराज में तीन थानेदार और एक उपनिरीक्षक निलंबित
सीएम योगी के निर्देशों पर मंगलवार को प्रय़ागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित और बुधवार को महोबा के पुलिस अधीक्षक मणी लाल पाटीदार को भ्रष्टाचार के आरोपों में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के कुछ ही देर बाद उनके स्थान पर नये पुलिस अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गयी थी।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
यह भी पढ़ें..CM योगी ने महोबा के पुलिस अधीक्षक को किया निलंबित, लगातार दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई
अब सरकार ने नया आदेश जारी कर निलंबित किये गये अभिषेक दीक्षित और मणी लाल पाटीदार की संपत्ति की जांच कराने को कहा है। विजिलैंस विभाग द्वारा दोनों की संपत्ति की जांच की जायेगी।