यूपी पंचायत चुनाव: मतगणना के दौरान कई जगहों पर हंगामा-प्रदर्शन, कहीं रोकी गई काउंटिंग, जानिये वजह
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों के लिये आज मतगणना का दूसरा दिन है। पूरे परिणाम सामने आने से पहले राज्य में कई जगहों पर हंगमा होने की खबरें हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पहंचायत चुनावों के लिये संपन्न वोटिंग के बाद कल रविवार से पूरे प्रदेश में वोटों की गिनती हो रही है। मतगणना का आज दूसरा दिन है। मतगणना के बाद सामने आने परिणामों पर हजारों उम्मीदवारों और पूरे प्रदेश की जनता की नजरें टिकी हुईं है। प्रदेश में जारी मतगणना के बीच कई केंद्रों हंगामा, प्रदर्शन और तीखी झड़प की खबरें सामने आ रही है। कहीं तो मतदान कर्मियों द्वारा मतों की गणना रोकने की भी खबर है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक फतेहपुर जिले के खजुहा ब्लॉक के श्रीपुरुषोत्तम इंटर कॉलेज मतगणना के दौरान मिस्सी गांव की मतगणना को लेकर विवाद हो गया। प्रधान व बीडीसी पद के प्रत्याशियों ने आरओ की निष्पक्षता पर सवाल उठाए, जिसके बाद वहां खासा हंगामा मच गया। बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ।
इसी तरह फतेहपुर में ही मानदेय न मिलने पर मतगणना कर्मचारियों ने मतगणना रोक दी। उन्होंने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि समुचित व्यवस्था किए बिना जिला प्रशासन ने रात भर मतगणना का कार्य कराया। हंगामें के बाद मतगणना शुरू हुई।
यह भी पढ़ें |
UP Panchayat Election: यूपी पंचायत चुनाव में गड़बड़ी और हिंसा को रोकने के लिये प्रशासन ने दिया ये अल्टीमेटम
फर्रुखाबाद में भी मानदेय न मिलने से मतगणना कर्मचारियों ने मतगणना रोक दी। विकास खण्ड कमालगंज मतगणना केंद्र पर कर्मचारियों ने काउंटिंग रोककर हंगामा किया। फर्रुखाबाद में ही मतगणना केंद्रों पर कोविड नियमों का पालन कराने को लेकर पुलिस से झड़पें हुई हैं। केंद्रों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है।
औरैया के तिलक महाविद्यालय में मतगणना के दौरान एक वोट में गड़बड़ी होने के कारण दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। प्रत्याशी ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। दोनों प्रत्याशी के बीच भिड़ंत होने पर पुलिस ने मामला शांत कराया।
बिजनौर के कोतवाली देहात ब्लॉक में मतगणना में दूसरी शिफ्ट चेंज होने पर मतगणना कर्मियों ने नाश्ता और खाना समय पर ना मिलने को लेकर हंगामा किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मतगणना कर्मियों ने जिला प्रशासन पर कई आरोप लगाए।
झांसी में एक मतगणना के बाद जीते प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट देने में देरी पर लोगों ने हंगामा किया। निर्दलीय प्रत्याशी के जीतने पर समय पर सर्टिफिकेट नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें |
सहारनपुर हिंसा मामला: जाति विरोधी मंच ने लखनऊ विधानसभा का किया घेराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
कन्नौज में देर रात नवीन मंडी परिसर में सैयदपुर सकरी की गणना हुई। इस दौरान प्रधान पद के प्रत्याशी इखलाख 15 वोटो से जीत गए। प्रतिद्वंद्वी निराजुल ने बेमानी का आरोप लगाकर हंगामा किया। दोबारा गिनती की मांग की। इससे दोनों प्रत्याशी व समर्थकों में मारपीट हुई।
उरई के कोंच तीतरा खलीलपुर के मतगणना स्थल से जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर आए एक बीडीसी अगवा करने को लेकर बवाल मचा। कल शाम बेकाबू भीड़ ने अगुवा कर ले जा रही कार को रोककर हंगामा किया। घटना के बाद पहुंची पुलिस फोर्स ने भीड़ को काबू में करने के लिए जमकर लाठियां भांजी।
सुलतानपुर में दूबेपुर ब्लॉक स्थित मतगणना स्थल का बाहर विजय जुलूस निकालने की भनक लगते ही पुलिस ने भांजी लाठियां। इसी तरह कई अन्य जगहों से भी हंगामे की खबर है।