लखनऊ में 'आरक्षण भारत छोड़ो' की गूंज, सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

आरक्षण के विरोध में लखनऊ में आज व्यापक प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि पुलिस ने पहले से ही किसी अप्रत्याशित घटना से निपटने की तैयारी कर रखी थी, मगर आरक्षण विरोधियों को काबू करने में पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा। पूरी खबर..



लखनऊ: आरक्षण के समर्थन में जहां बीती 2 अप्रैल को भारत बंद का आयोजन किया गया था। वहीं इसकी प्रतिक्रिया यूपी की राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिली। जहां आरक्षण के विरोध में लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर आरक्षण विरोधियों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: NEET-JEE Exam का विरोध, सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सड़क पर घसीटा, जमकर लाठीचार्ज

गौरतलब है कि एससी-एसटी संशोधन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विगत 2 अप्रैल  को आरक्षण के समर्थन में भारत बंद था। साथ ही पूरे भारत में इसका विरोध देखने को मिला। वही आज आरक्षण के विरोध में प्रदेश और जिलों मे प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हालांकि  शासन प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं कई संवेदनशील जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक भी लगा दी गई है। जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश की हिंसा से नाराज कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में बीजेपी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

राजधानी में आज कुछ लोगो ने हज़रतगंज चौराहे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरक्षण विरोधियों ने हज़रतगंज रोड जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों को रोकने के लिए मौके पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की कई टीमें भी तैनात की गई हैं। प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से पुलिस की तीखी झड़पे भी हुईं। प्रदर्शनकारियों ने बताया की हम लोग कोर्ट के फैसले का स्वागत करते है और जातिगत आरक्षण पूरी तरह से बंद होना चाहिए। उन्होने आरक्षण के नाम पर तुष्टिकरण का भी आरोप लगाए।










संबंधित समाचार