लखनऊ: छापेमारी में रेलवे गोदाम से जब्त 13 वैगन अवैध माल स्टेट जीएसटी के हवाले
लखनऊ के चारबाग स्थित रेलवे गोडाउन में 10 फरवरी को छापेमारी में जब्त किये गये अवैध जब्त माल को रेलवे ने स्टेट जीएसटी विभाग को सौंप दिया है। इस छापेमारी में 13 वैगन अवैध माल बरामद किया गया, जिसकी जांच जारी है।
लखनऊ: राजधानी के चारबाग स्थित रेलवे गोडाउन में 10 फरवरी को जीएसटी विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में जो अवैध माल जब्त किया था उसे आज रलवे स्टेट ने स्टेट जीएसटी विभाग को सौंप दिया है। इस छापेमारी में कुल 13 बैगन अवैध माल बरामद किया गया, यह टैक्स चोरी का बड़ा मामला है। मामते की जांच के जारी है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: यूपी में बाल श्रम खत्म करेगी सरकार, मजबूर बच्चों को देगी जरूरी मदद
मामले कि जानकारी देते हुए स्टेट जीएसटी कमिश्नर ग्रेड 2 एके राय ने बताया कि होली के मद्देनजर कोलकाता और दिल्ली से माल मंगाए गए थे। इस पर विभाग को सूचना मिली की ये सभी सामान टैक्स चोरी कर भारी मुनाफा कमाने के लिए मंगाये गए हैं। इसी को लेकर 10 फरवरी को जीएसटी विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में माल को जब्त किया था।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: अग्निकांड के बाद टूटी प्रशासन नींद, ताबड़तोड छापेमारी के बाद दो होटल सीज
मामले की जानकारी देते हुए स्टेट जीएसटी कमिश्नर ग्रेड-1 बीडी द्विवेदी ने बताया कि रेलवे ने कुल 13 बैगन माल जीएसटी विभाग को आज सौंप दिया है। इस माल को जीएसटी विभाग अपने स्टोर में जमा रखेगा और जो भी व्यक्ति या फर्म उस माल का हकदार होगा, उसके कागजातों की ठीक तरह से जांच पड़ताल करने के बाद जुर्माना वसूल कर माल सौंप दिया जाएगा।