Weather Forecast: यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्र गर्मी के चलते अब भी उमस से जूझ रहे हैं लेकिन राज्य में सोमवार को कुछ जिलों में तेज बारिश की संभावना से उमस से निजात मिल सकती है। पूरी खबर..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्र भले ही अभी तक गर्मी के चलते भारी उमस से जूझ रहे हों लेकिन अब आज बारिश के कारण राज्य के कुछ क्षेत्रों में गर्मी से निजात मिसने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में तेज बारिश, बौछार के साथ छींटें पड़ने और बिजली गिरने की संभावना जतायी है।
लखनऊ स्थित राज्य के मौसम केंद्र के मुताबिक यूपी के कुछ जिलों में अगले तीन-चार घंटों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। लिहाजा इन क्षेत्रों के लोगों को ऐहतियाती तैर पर सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें |
Weather Forecast: यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश-तूफान और बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिये ये चेतावनी जारी की है, उनमें- राजधानी लखनऊ के अलावा उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगंज, कानपुर, औरय्या, कन्नौज, मैनपुरी, फर्ऱूखाबाद, हरदोई, सितापुर, झांसी, जालौन और इनके आसपास के क्षेत्र मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Weather Today: यूपी में सक्रिय होने वाला है मानसून, लखनऊ समेत 42 जिलों में झमाझम बारिश के आसार