Weather Alert: यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज पर मौसम का ताजा अपडेट..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश है, जिससे राज्य के कुछ क्षेत्र बाढ़ जैसी समस्याओं से भी जूझ रहे है। रविवार को भी राज्य के कुछ जिलों में एक बार फिर तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गयी है। जिससे कुछ राज्य के कुछ जिलों की परेशानी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें | UP Weather Alert: यूपी के इन जिलों मेंअगले कुछ घंटों में बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मुताबिक आज रविवार को उत्तर प्रदेश के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गौतम बुद्ध नगर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़ आदि जिलों समेत इनके आसापास के क्षेत्रों में बौछार के साथ बारिश और आंधी-तूफान वबिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग द्वारा यह चेतावनी अगले तीन घंटों के जारी की गयी है लेकिन लोगों को मौसम के बदलते मिजाज के मद्देनजर उसके बाद मतलब दोपहर के बाद तक भी एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है। 
 










संबंधित समाचार