यूपी के पूर्व IAS कुंवर फतेह बहादुर ने भारतीय निर्वाचन आयोग को किया कटघरे में खड़ा, कोरोना में चुनाव पर उठाये सवाल
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से रिटायर्ड कुंवर फतेह बहादुर सिंह ने कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए कई सवाल उठाये है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच चुनावी गतिविधियां और प्रचार अभियान भी जोरों पर हैं। यूपी के पंचायत चुनाव समेत देश के पांच राज्यों में कोरोना लहर के बीच विधान सभा चुनाव कराये जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड आईएएस अफसर कुंवर फतेह बहादुर सिंह ने भारतीय निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने निवार्चन आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए कुछ गंभीर सवाल भी उठाये हैं।
1981 बैच के यूपी के पूर्व आईएएस अधिकारी कुंवर फतेह बहादुर ने इसके साथ ही कोविड-19 के बीच पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव में प्रचार व चुनावी रैलियों के दौरान उमड़ रही भीड़ और उसमे कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाये जाने पर राजनीतिक दलों और नेताओं पर भी निशाना साधते हुए गंभीर चिंता जताई है।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 scare in UP: यूपी पंचायत चुनाव में 577 शिक्षकों की कोरोना से मौत का दावा, 2 मई को मतगणना टालने की मांग
कुंवर फतेह बहादुर ने शुक्रवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए कई तीखे सवाल उठाये हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि कोविड19 के दौरान राजनीतिक दलों की ग़ैर ज़िम्मेदाराना हरकत को रोकने की ज़िम्मेदारी चुनाव आयोग एवं सत्ता पक्ष की है। लेकिन जब सत्ता प़क्ष ख़ुद कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहा है तो इसे रोकना चुनाव आयोग का दायित्व है। लेकिन चुनाव आयोग रीढ़ हीन अयोग्य साबित हो गया है, यह दुर्भाग्य पूर्ण है।
#कोविड19 राजनीतिक दलों की इस ग़ैर ज़िम्मेदाराना हरकत को रोकने की ज़िम्मेदारी किसकी है,चुनाव आयोग एवं सत्ता पक्ष की।जब सत्ता प़क्ष ख़ुद उल्लंघन कर रहा है तो फिर चुनाव आयोग का दायित्व है।चुनाव आयोग रीढ़ हीन अयोग्य साबित हो कहा है।यह दुर्भाग्य पूर्ण है।
— Kunwar Fateh Bahadur (@kfbahadur) April 9, 2021
अपने पहले ट्वीट में कुंवर फतेह बहादुर ने लिखा है कि राजनीतिक दल चाहे सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के, अपने स्वार्थ एवं लाभ के लिए कुछ भी कर सकते है। वर्तमान विधान सभा चुनावों में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। यह अक्षम्य है। रोड शो, रैलियों में विपक्ष एवं सत्ता पक्ष नेता सभी लिप्त हैं। पीएम एवं गृह मंत्री के प्रचार देख लें।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: वाराणसी में विधान परिषद चुनाव में पर्यवेक्षक सीनियर IAS अजय कुमार सिंह का निधन
#कोविड19 राजनीतिक दल चाहे सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के अपने स्वार्थ एवं लाभ के लिए कुछ भी कर सकते है।वर्तमान विधान सभा चुनावों में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।यह अक्षम्य है।रोड शो,रैलियाों में विपक्ष एवं सत्ता पक्ष नेता सभी लिप्त हैं।PM एवं HM के प्रचार देख लें
— Kunwar Fateh Bahadur (@kfbahadur) April 9, 2021
इस पूर्व आईएएस अफसर ने एक ट्वीट में लिखा है कि मैंने अपने सेवाकाल में श्रीशेषन के समय, उनके पहले एवं उनके बाद भी चुनाव में विभिन्न पदों पर काम किया, किन्तु एैसा चुनाव आयोग नहीं देखा। यह आयोग अकर्मण्य, दिशाविहीन है। आयोग निष्पक्ष तो दूर दूर तक नहीं है। लगता है निष्पक्षता की शपथ चुनाव आयोग ली ही नहीं।
#कोविड19 मैंने अपने सेवाकाल में श्रीशेषन के समय,उनके पहले एवं उनके बाद भी चुनाव में विभिन्न पदों पर काम किया किन्तु एैसा आयोग नहीं देखा।यह आयोग अकर्मण्य,दिशाविहीन है।आयोग निष्पक्ष तो दूर दूर तक नहीं है।लगता है निष्पक्षता की शपथ चुनाव आयोग ली ही नहीं।
— Kunwar Fateh Bahadur (@kfbahadur) April 9, 2021
विधान सभा चुनाव को लेकर आयोजित रैलियों और रोड शौ में हर जगह भारी भीड़ देखी जा रही है, लेकिन दूसरी तरफ कोरोना नियमों का पालन न होना इस परिदृश्य को चिंताजनक बना रहा है।