लखनऊ: बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरी रालोद, फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
बेरोजगारी समेत विभिन्न मुद्दों के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल की युवा विंग ने भाजपा सरकार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बैरिकेडिंग को तोड़कर विधानसभा की ओर बढ़ने की कोशिश भी की रालोद नेताओं ने की। इस दौरान पुलिस ने लाठियां पटक कर किसी तरह लोगों को विधानसभा की ओर बढ़ने से रोक दिया।
लखनऊ: बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल की युवा विंग ने बड़ी तादाद में भाजपा मुख्यालय के गेट पर यूपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने विधानसभा की तरफ लगे बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें विधानसभा की ओर बढ़ने से रोक दिया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: पुलिस बैरिकेडिंग पर चढ़े राज बब्बर, CBI ऑफिस पर प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों पर पुलिस लाठीचार्ज
भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी
बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था जैसी मुद्दों को लेकर जहां एक और रालोद का प्रदर्शन जारी था वहीं सख्ती के बाद भी बीच में मौका पाकर रालोद नेताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के विरोध में रालोद नेताओं ने नारेबाजी भी की।
...तो होता रहेगा प्रदर्शन
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से कुख्यात बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार
मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय लोकदल युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा ने बताया कि भाजपा सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिसके कारण युवा हताश और निराश है। ऐसे में योगी सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि यदि आने वाले समय में भी बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था समेत दूसरे मुद्दों पर सरकार ने तत्परता नहीं दिखाई तो आगे भी राष्ट्रीय लोक दल की ओर से इस तरह के प्रदर्शन किए जाते रहेंगे।