School Reopen: महीनों बाद यूपी में खुले स्कूल, जानिये, मास्क-सैनिटाइजर के साथ पहुंचे छात्रों का कैसा रहा पहला दिन
कोरोना महामारी के चलते महीनों से बंद स्कूलों को आज से खोल दिया गया है और छात्र मास्क-सैनिटाइजर के साथ स्कूल पहुंचे। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
लखनऊ: कोविड-19 महामारी के चलते लंबे समय से बंद उत्तर प्रदेश के स्कूलों को आज से खोल दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद करीब 6 माह के बाद में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के लिये सोमवार से स्कूलों को खोला गया। हालांकि पहले दिन बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही।
कोरोना काल में सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों को खोला गया। सभी कक्षाओं में उचित तरीके से सैनीटाइज करने के बाद ही सोशल डिस्टेंशिंग के साथ कक्षाएं शुरू हुई। पढाई के दौरान सभी छात्रों को मास्क का अनिवार्य रूप से पहनने को कहा गया।
मास्क-सैनिटाइजर के साथ स्कूल पहुंचे स्टूडेंट्स ने कोरोना की सभी गाइडलाइंस का पालन किया। स्कूलों के अलावा राज्य के मदरसों में भी आज से छात्रों की पढ़ाई शुरू हो गयी है। मदरसों में पहुंचे छात्रों ने कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन किया।
गौरतलब है कि कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित स्कूलों को ही राज्य सरकार ने आज से खोलने की इजाजत दी थी। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ पेरेंट्स की लिखित अनुमति के बाद ही स्कूलों में बच्चे जा सकते हैं। पहले दिन कई कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति काफी कम पायी गयी।
यह भी पढ़ें |
Corona in UP Update: उत्तर प्रदेश में कहां तक पहुंचा कोरोना का कहर, पढ़ें ये खबर