UP Assembly Election: राजभर के साथ रैली में अखिलेश यादव गरजे, कहा- बंगाल की तरह यूपी में भी 'खदेड़ा' होगा

डीएन ब्यूरो

यूपी के चुनावी माहौल को गरमाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को सत्ताधारी पार्टी भाजपा को उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर खदेड़ने का ऐलान किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

रैली को संबोधित करते अखिलेश यादव
रैली को संबोधित करते अखिलेश यादव


मऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का जोरदार आगाज करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अल्पसंख्यक भागीदारी महापंचायत मऊ की रैली में बड़ा ऐलान किया। अखिलेश यादव ने आगामी चुनाव में सत्ताधारी भाजपा को सत्ता बाहर का रास्ता दिखाने की घोषणा की। सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी चुनाव में पश्चिम बंगाल के ‘खेला’ की ही तरह 'खदेड़ा' होगा और जनता भाजपा को बड़ी हार के साथ सत्ता से बाहर करेगी। उनके साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने भी कहा कि अब यूपी में खदेड़ा होवे।

यूपी विधानसभा चुनाव के लिये सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हो चुका है। इसी गठबंधन के तहत भागीदारी संकल्प मोर्चा की भव्य रैली बुधवार को मऊ में आयोजित की गई। इस रैली में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला। अखिलेश ने कहा कि चुनाव से पहले कोई बड़ा षडयंत्र हो सकता है लेकिन लोग वोट करने से पहले मंहगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को याद रखें। 

 
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बंगाल में कुछ हुआ है तो पूर्वांचल के लोग भी खदेड़ा करके दिखाएंगे, यहां भी खदेड़ा होगा। यूपी में हमारा गठबंधन 400 सीटें जीतेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोगों को बड़े सपने दिखाए। षडयंत्र किए, कितने झूठ बोले, झूठ बोलने वाली पार्टी बीजेपी है। अब हमें महसूस हो गया है कि झूठ बोलने वालों की कोई साजिश दलित पिछड़ों के बीच नहीं चलने वाली है।

यह भी पढ़ें | विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में राजनीतिक भगदड़, कल बसपा के पूर्व मंत्री तो आज पूर्व आईपीएस हुए सपा में शामिल

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि हमारे राजभर जी अच्छी तरह जानते होंगे कि जब पीला और लाल एक हो गया तो दिल्ली और लखनऊ में लाल पीला कौन हो रहा है। जिस समय पूर्वांचल जाग जाता है, जिस समय पूर्वांचल के लोग चल देते हैं, तो निश्चित हो जाता है कि चुनाव बदलेगा और भाजपा का सफाया होगा। 

उन्होंने कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक जिन्हें अपने अधिकार नहीं मिले, जिनको सम्मान नहीं मिला, मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में जब चुनाव होगा उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा। सफाया इसलिए भी जरूरी है कि सुहेलदेव जी और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी को मानने वाले लोग और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सिद्धांतों पर चलने वाले लोग और तमाम महापुरुष जिन्होंने हमें और आपको पीढ़ी दर पीढ़ी जगाने का काम किया हम उन सबके सिद्धांतों पर चलने वाले लोग हैं।

यह भी पढ़ें | लखनऊ में बोले अखिलेश यादव- भाजपा सरकार बदले की भावना से कर रही काम

सपा अध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही हमारा गठबंधन हुआ है, जिन्होंने आकलन करना शुरू किया था, जो संस्थाएं हैं, वह भी महसूस करने लगी है कि अब इस गठबंधन को कोई रोकने वाला नहीं है।

यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि जो मैंने पहले कहा था फिर कहता हूं जब पीले और समाजवादी पार्टी के लोग एक हो रहे हैं, तो हो सकता है कि जनता 400 सीटें भी जिता दें। इस शानदार कार्यक्रम के लिए मैं ओपी राजभर जी को बहुत-बहुत बधाई आपको धन्यवाद देता हूं। 










संबंधित समाचार