लखनऊ: JPNIC पर हंगामे को लेकर SP नेता राम गोपाल यादव ने दिया बड़ा बयान
जय प्रकाश नारायण की जयंती में उपजे बवाल पर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: जय प्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) की जयंती (Birth Anniversary) पर हंगामे (Uproar) को लेकर सपा महासचिव राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला किया है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल भी भाजपा सरकार ने माल्यार्पण के लिये रोका था, उस वक्त अखिलेश जी को फांद कर जाना पड़ा था। उस समय भी लोगों के मन में सवाल आया था कि ऐसी क्या बात है कि माल्यार्पण करने से रोका जा रहा है। इस बार इन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूरा घर घेर लिया है। यह क्षुब्ध मानसिकता है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा नेता ने कहा कि जयप्रकाश नाराय़ण की मूर्ती पर माल्यार्पण न करने देना उत्तर प्रदेश सरकार की बहुत ही घटिया हरकत है। ये केवल जयप्रकाश नाराय़ण का नहीं बल्कि सभी स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है।
सपा महासचिव ने कहा कि पिछले साल भी इन्होंने ऐसा ही किया था विनाश काले विपरीत बुद्धि। उत्तर प्रदेश सरकार उसी तरफ जा रही है। यूपी के सचिव भी डर के कारण कुछ नहीं बोल रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
संतकबीरनगर में एम्बुलेंस खड़े ट्रक से भिड़ी, 8 लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि जय प्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण न करने देना भाजपा की गंदी राजनीति को दर्शाता है। इस जनविरोधी सरकार ने लखनऊ में बने JPNIC जैसे विकास कार्य को बरबाद करके महापुरुषों का अपमान किया है। जो घोर निंदनीय है। समाजवादी पार्टी तानाशाहों के आगे झुकेगी नहीं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/