लखनऊ में सपा मुख्यालय पर भी हलचल, नये विधायकों संग अखिलेश यादव कर रहे हैं बैठक, हार की भी होगी समीक्षा, जानिये अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठने के साथ ही लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय में भी हलचल शुरू हो गई है। यहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नये विधायकों संग बैठक कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 के गठन के साथ ही मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के कार्यालय में भी हलचल शुरू हो गई है। अबसे थोड़ी देर पहले सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं, जहां वे सभी नवनिर्वाचित विधायकों संग बैठ कर रहे हैं। यहां नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे पार्टी ऑफिस, पार्टी नेताओं संग करेंगे बैठक, एमएलसी चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव इस बैठक में पार्टी विधायकों संग यूपी में मिली चुनावी हार की नये सिरे से भी समीक्षा करेंगे और हर विधायक से इस बारे में जरूरी फीड बैक लेंगे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: अखिलेश यादव 21 मार्च को लेंगे सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक, इन बातों पर भी होगी चर्चा

इसके अलावा आज की बैठक में समाजवादी पार्टी यूपी विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी कोई निर्णय ले सकती है। नेता प्रतिपक्ष के चयन के बाद पार्टी इसकी औपचारिक घोषणा करेगी। 










संबंधित समाचार