लखनऊ: महीनों से वेतन न मिलने से नाराज खेल प्रशिक्षकों ने किया अनोखा प्रदर्शन
राजधानी लखनऊ में खेल निदेशालय के बाहर खेल कोचों ने वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि कोरोना काल में परिवार चलाना काफी मुश्किल हो गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
लखनऊ: खेल निदेशालय मे खिलाडियों को ट्रेनिंग देने वाले स्पोर्ट्स प्रशिक्षकों का हाल वेतन न मिलने से बेहाल है। सैलरी न मिलने के कारण उनके सामने घर-परिवार चलाने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। वेतन की मांग को लेकर खेल प्रशिक्षकों ने बुधवार को दुकान लगाकर अनोखा प्रदर्शन किया और सरकार से शीघ्र उनका भुगतान जारी करने की मांग की।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: अमीनाबाद के दुकानदारों ने गली-गली जाकर मांगी भीख, जानिये क्या है व्यापारियों की मजबूरी
खेल प्रशिक्षकों का कहना है कि उनका परिवार भुखमरी की कगार पर है। अफसरों से कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्यायें जस की तस बनी हुआ हैं। प्रशिक्षकों का आरोप है कि उन्हें संविदा पर तैनात किया गया है और अब उनकी संविदा का नवीनीकरण भी नही किया जा रहा है और पिछले 5 महीने से वेतन भी नही दिया गया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: बेरोजगारी समेत कई मद्दों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से तीखी झड़प
आज खेल निदेशालय के बाहर खेल प्रशिक्षकों ने दुकान लगाकर अपनी लाचारी प्रदर्शित की। उनका कहना है कि आगे भी यदि उनकी सुनवाई नहीं होती है, तो वे अपनी समस्याओं को लेकर वे आवाज उठाते रहेंगे।