लखनऊ: परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने लगाई फांसी

डीएन संवाददाता

राजधानी लखनऊ में एक छात्रा ने परीक्षा में फेल होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मामले की जांच करती पुलिस
मामले की जांच करती पुलिस


लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक 19 वर्षीय एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की ने खुद को कमरे में बंद करके फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें छात्रा ने खुद को मौत का जिम्मेदार बताया है। 

परीक्षा में फेल होने पर काफी समय से तनाव में थी छात्रा

यह भी पढ़ें | लखनऊ विवि की करतूत, परीक्षा में बैठे छात्रों को मार्कशीट में दिखा दिया अनुपस्थित

बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा के बीए का रिजल्ट हाल ही में आया था, जिसमें वो फेल हो गई थी। जिसे लेकर वह काफी दिनों से परेशान थी। शुक्रवार सुबह घर पर उसकी मां के अलावा कोई नहीं था। तभी उसने कमरे में खुद को बंद करके फांसी लगा ली। काफी देर तक दिखाई न पड़ने पर जब मां ने खोजबीन की तो उसे कमरे में लटका हुआ पाया। बेटी को पंखे से लटका देख मां की चीख निकल गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले ल‌िया। पुलिस ने बताया कि अपने सुसाइड नोट में मृतका ने लिखा है कि मैं अपनी मौत की स्वयं जिम्मेदार हूं। मेरे परिवार वालों को परेशान न किया जाए।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: पूर्व सांसद के पोते और पौत्र वधू ने फांसी लगाकर दी जान










संबंधित समाचार