Lucknow: पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

डीएन ब्यूरो

यूपी के लखनऊ में शनिवार को एक युवक की कस्टोडियल डेथ का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस हिरासत में युवक की मौत
पुलिस हिरासत में युवक की मौत


लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट पुलिस थाने (Chinhat Police Station) में शनिवार को एक युवक (Youth) की पुलिस हिरासत (Police Custody) में मौत (Dead) हो गई। पुलिस हिरासत में हुई मौत से महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर फूलने लग गए हैं। परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक युवक की पहचान मोहित पांडे के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बच्चों के झगड़े में विवाद के बाद पुलिस ने मोहित पांडे और उनके भाई शोभाराम को हिरासत में लिया था। शनिवार को कोर्ट ले जाने के दौरान मोहित की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप

परिजनों ने चिनहट पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मोहित के साथ थाने में मारपीट की गई है। मृतक की मां तपेश्वरी देवी ने एडीसीपी पूर्वी लखनऊ को दी गई तहरीर में पुलिसकर्मियों और दूसरे पक्ष के कुछ लोगों पर संगीन आरोप लगाए हैं। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ के कस्टोडियल डेथ मामले में सियासी उबाल, इंस्पेक्टर पर गिरी गाज

मृतक मोहित पांडे

तहरीर के अनुसार शुक्रवार रात मामूली विवाद के बाद पुलिस मोहित और आदेश नामक युवक को थाने लेकर आई थी।

परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने थाने में मोहित के साथ मारपीट की, जिससे उसकी लॉकअप में ही मौत हो गई। इसके बाद जब परिजन शनिवार को थाने पहुंचे तो उन्हें मोहित से मिलने नहीं दिया गया। 

थाना प्रभारी और नेता के खिलाफ मामला दर्ज

बाद में परिवार को सूचना दी गई कि मोहित को लोहिया अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद मृतक की मां तपेश्वरी देवी की शिकायत पर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, उनके साथियों और आदेश के चाचा (जो एक नेता हैं) के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है और निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: रिटायर्ड जज की बेटी की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत

पुलिस का बयान

पुलिस का कहना है कि मोहित की तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

एडीसीपी पंकज सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। उन्होंने बताया कि यह मामला दो पक्षों के बीच के विवाद का है। मोहित की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं लग सका है। परिवार ने न्याय की मांग की है और पुलिस के रवैए पर सवाल उठाए हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार