उत्तर प्रदेश के नये गृह सचिव बने तरुण गाबा, एसके भगत हटाये गये..जानिये वजह

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के टॉप प्रशासनिक खेमे में गुरूवार सुबह बड़ा फेरबदल किया गया। गृह सचिव एसके भगत को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर तरुण गाबा को ये जिम्मदारी दी गयी है। डाइमानाइट न्यूज..

सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गृह सचिव के रूप में कार्यरत एसके भगत को तत्काल प्रभाव के साथ हटा दिया गया है। उनकी जगह पर तरुण गाबा को राज्य का नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है। 2001 बैच के आईपीएस अफसर तरुण गाबा इससे पहले आईजी विजिलेंस थे।

आईजी विजिलेंस से पहले तरुण गाबा  सीबीआई में तैनात थे और वे आईपीएस राकेश अस्थाना के केस के इंचार्ज भी रह चुके हैं। 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

माना जा रहा है कि यूपी में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे अपराधों के ग्राफ के मद्देनजर तरुण गाबा को ये नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है। राज्य में बढ़ते क्राइम को लेकर यूपी सीएम योगी खुद चिंतिंत थे, जिसके बाद उन्होंने इस फेरबदल को करने का निर्णय लिया। ऐसे में तरुण गाबा के सामने में राज्य में अपराधों पर अंकुश लगाना सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है।  

गृह सचिव के पद से हटाये गये एसके भगत को तरूण गाबा के स्थान पर आईजी विजिलेंस की नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है। तरुण गाबा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी कैडर में वापस आए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद तरुण गाबा को आईजी (विजिलेंस) बनाया गया था।
 

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: यूपी में अगले 3 महीनों में बड़े पैमाने पर होंगी सरकारी भर्तियां, CM योगी ने सभी विभागों से मांगा ब्योरा










संबंधित समाचार