लखनऊ: योगी सरकार के खिलाफ शिक्षक अभ्यर्थियों में भारी गुस्सा, जबरदस्त प्रदर्शन, घेराव
यूपी में 68,500 पदों पर अध्यापक भर्ती परीक्षा की चयन प्रक्रिया से बाहर हुये लगभग 6 हजार उम्मीदवारों का शनिवार को योगी सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। हजारों की तादाद में अध्यापक भर्ती उम्मीदवारों ने एससीईआरटी आफिस का घेराव कर रखा है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
लखनऊ: यूपी में चल रही 68,500 अध्यापक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर किए गए लगभग 6 हजार उम्मीदवारों ने सरकार पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें |
UP: मेरिट आवंटन को लेकर फूटा शिक्षक अभ्यर्थियों का गुस्सा, CM योगी से न्याय की गुहार
दरअसल 68500 पदों की रिक्तियां घोषित होने के बाद कुल 41556 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया था। जबकि सफल उम्मीदवारों में 6 हजार के लगभग जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुक्रवार से शुरू होने वाली काउंसलिंग से बाहर कर दिया। बाहर किये गये जनरल कैटेगरी के अध्यापक भर्ती उम्मीदवारों में बेसिक शिक्षा विभाग और यूपी सरकार के खिलाफ भारी अंसतोष है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: विदाई समारोह में होमगार्ड ने केरोसिन छिड़ककर खुद पर लगाई आग
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: BTC उम्मीदवारों ने किया बेसिक शिक्षा मंत्री के घर का घेराव, पुलिस से झड़प
इससे पहले अध्यापक भर्ती पद के उम्मीदवार बड़ी तादाद में बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के घर का घेराव करने पहुंचे थे जहां पर उनकी बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल से मुलाकात नहीं हो पाई इसके बाद सभी उम्मीदवार लखनऊ के निशातगंज स्थित एससीईआरटी कार्यालय पंहुचे। जहां उन्होंने भर्ती कांउसलिग मे न शामिल किये जाने तक आमरण अनशन का एलान कर दिया है।