मऊ से लखनऊ पहुंचे रेप पीड़िता के आक्रोशित परिजन, वन मंत्री के घर पर फेंके टमाटर, जमकर हंगामा
राजधानी में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के सरकारी आवास पर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। मंत्री पर रेप के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता के परिजनों मंत्री के आवास पर जमकर प्रदर्शन किया। पूरी खबर..
लखनऊ: मऊ रेप के मामले की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने से परेशान पीड़िता और उसके परिजनों ने गुरुवार को मंत्री दारा सिंह चौहान के घर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मंत्री के घर में टमाटर फेंके। पीड़िता के परिजनों ने मंत्री पर रेप के आरोपियों को बचाने का आरोप भी लगाया।
यह भी पढ़ें |
जमानत पर छूटे आरोपियों ने बलात्कार का दंश झेल रही पीड़िता को जिंदा जलाया, जांच मे जुटी पुलिस
पीड़िता और उसके परिजनों ने कहा कि मंत्री दारा सिंह के करीबी होने की वजह से आरोपी को संरक्षण दे रहे हैं, जिस वजह से पुलिस FIR तक नहीं लिख रही है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
घटना की जानकारी के बाद हजरतगंज पुलिस और डॉयल 100 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को हजरतगंज कोतवाली भेज दिया है।